मीरा कन्या महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर श्रेणीवार रिक्त रही सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2021 के स्नातक प्रथम वर्ष 2021 में श्रेणीवार रिक्त रही सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं, आवेदन करने की अन्तिम तिथि 18.10.2021 है। महाविद्यालय के कला संकाय में EWS, OBC, SC, MBC श्रेणी की, वाणिज्य संकाय में GEN, EWS, OBC, SC, ST, MBC श्रेणी की, विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान समूह में EWS, MBC श्रेणी की तथा गणित समूह में EWS, SC, MBC श्रेणी की सीटें रिक्त हैं। बी.ए.संस्कृत ऑनर्स एवं बी.ए.फिलोसोफी ऑनर्स में सभी श्रेणी में सीटें उपलब्ध हैं।
ऑनलाइन आवेदन कॉलेज शिक्षा की वेबसाईट hte.rajasthan.gov.in पर स्वयं की SSO ID से LOGIN कर या किसी भी ई-मित्र सेन्टर द्वारा भरा जा सकता है।
प्रवेश सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कॉलेज हेल्प डेस्क के दूरभाष नम्बर 9587469864 पर कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।
—
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India