मीरा कन्या में तिलक जयन्ती मनाई

दिनांक 23 जुलाई 2025 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के योजना मंच के तत्वावधान में  में लोक नायक श्री लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी की 169वीं जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर योजना मंच प्रभारी प्रो० अशोक सोनी ने सभी का स्वागत करते हुए  योजना मंच  की गतिविधियों की जानकारी रखी।  कार्यक्रम के प्रारम्भ में  प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने तिलक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रेरणादायक जीवन और संदेश को छात्राओं को अपनाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के लिए लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जीवन दर्शन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  स्नातक एवं स्नातकोत्तर की 14 छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक – डॉ. सरोज कुमार  एवं डॉ. ऋतु परमार थे। प्रतियोगिता के पश्चात बाल गंगाधर तिलक के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर राजनीति विज्ञान के सह आचार्य सरोज कुमार , वाणिज्य की  डॉ इन्दु अरोड़ा,  रसायन शास्त्र की डॉ बिंदु कटारिया अर्थशास्त्र  की प्रो इन्दु शर्मा, डॉ माधवी पालीवाल, समाजशास्त्र की डॉ अंजू बेनीवाल ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में महाविद्यालय में नवप्रवेशित प्रथम सेमेस्टर की 200 से अधिक छात्राओं की भागीदारी रही। संचालन डॉ प्रहलाद धाकड़ ने किया।

Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India

error: Content is protected !!