आज दिनांक 11.03.2022 को एलूमिनी मीरा सोसायटी के अन्तर्गत महाविद्यालय की डां. सविता चाहर सह आचार्य वनस्पति शास्त्र विभाग ने सोलह हज़ार रूपये की स्टील की विज़िटिंग चेयर्स भेंट की.
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा शशी सांचीहर ने सविता चाहर का उपरना उढा कर स्वागत किया. इस अवसर पर डा मन्जू बारूपाल , अनीता कावडिया, कुलदीप फडिया, मन्जू त्रिपाठी, मनीषा चौबीसा , बोलिया साहब आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!