मीरा कॉलेज में निवेश जागरूकता विषयक कार्यशाला आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग एवं एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को निवेश जागरूकता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को अपडेट रहने को प्रेरित किया ताकि वो अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बना सके और वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता एचडीएफसी एएमसी के प्रबंधक आकाश सक्सेना ने पीपीटी के माध्यम से निवेश के विकल्प म्यूचुअल फंड और एसआईपी फंड को सविस्तार समझाया।

द्वितीय सत्र में वक्ता सहायक आचार्य डॉ सागर सांवरिया ने युवाओं का पूंजी बाजार में विनियोग के प्रति जितना आकर्षण होगा देश की अर्थव्यवस्था उतनी ही प्रगतिशील होगी। साथ ही रोज़गार एवं निवेश का क्षेत्र व्यापक होगा।

तृतीय सत्र में समन्वयक एवं सहायक आचार्य डॉ मंजू खत्री द्वारा विभिन्न विषयों के व्यावहारिक परिणामों को उदाहरण सहित प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तरी में सहभागिता करने वालों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यशाला में वाणिज्य विभाग के अधिष्ठाता डॉ यदु राव, वाणिज्य संकाय सदस्य डॉ इन्दू अरोड़ा, डॉ वन्दना मेघवाल, डॉ स्नेहा बाबेल, डॉ नम्रता यादव, पायल बड़ाला सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यशाला का संचालन आयोजन सचिव एवं सहायक आचार्य डॉ सुनील कुमार खटीक, समापन सत्र में धन्यवाद आयोजन सचिव एवं सहायक आचार्य सपना और फीडबेक रिपोर्ट छात्रा हेमलता मांड्या और तराना खानम ने प्रस्तुत की।

error: Content is protected !!