राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के संगीत विभाग द्वारा रागदारी संगीत: रागांग अभ्यास चिंतन विषय पर दिनाँक 13,14 व 15 फ़रवरी 2025 को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है l प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि छात्राओं में शास्त्रीय संगीत की घरानेदार परम्परा की विशेषताओं और महत्व को इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से कलाकार के साथ रूबरू होकर समझा जा सकता है।आयोजन सचिव लाजवंती बनावत ने इस तीन दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा को स्पष्ट करते हुए बताया कि कार्यशाला में किराना घराने की गायिका स्वरयोगिनी डॉ. प्रभा अत्रे जी की शिष्या मुंबई विश्वविद्यालय की प्रोफेसर चेतना पाठक द्वारा विद्यार्थियों को ख्याल गायकी में स्वर साधना और अभ्यास कैसे किया जाए, शास्त्रीय संगीत में रागांग व बंदिश का महत्व एवं राग की बढ़त किस प्रकार से की जाए और उपशास्त्रीय संगीत में ठुमरी, दादरा और उसके समकक्ष विधाओं की जानकारी और उनके गायन का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
February 14, 2025February 14, 2025Mehul Luhar
