राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में 26 जनवरी 2023 को 74वें गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।प्राचार्य डॉ मीना बया ने ध्वजारोहण किया एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी देश,राज्य तथा परिवार के लिए संविधान और अनुशासन बहुत आवश्यक है।अधिकार के साथ कर्तव्य पालन बहुत आवश्यक है। हमारा संविधान बहुत मेहनत तथा समयसाध्य प्रक्रिया से निर्मित किया गया हैऔर विश्व में एक पहचान रखता है।यह अनेकता और अखंडता का संदेश देता है। प्राचार्य ने युवाओं को सावधानी से लक्ष्य निर्धारण एवं धीरज की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि आज के पावन दिन गणतंत्र दिवस के साथ ही वसंत पंचमी भी है । मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस है ,साथ ही कवि श्री सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला” का जन्म दिवस भी है।इस अवसर पर संगीत विभागाध्यक्ष डॉक्टर लाजवंती बनावत के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति की भावना प्रदर्शित करते हुए काव्यपाठ ,सामूहिक गीत,कविता आदि प्रस्तुत किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं हीना शर्मा एवं मेघना को विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के अंत में छात्रा संघ परामर्शदाता डॉ मंजू बारूपाल ने धन्यवाद देते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ इंदु अरोड़ा एवं छात्राओं ने किया।
इसी के साथ बसंत पंचमी का त्योहार भी धूमधाम से मनाया गया। सभी संकाय सदस्यों व छात्राओं ने श्रद्धापूर्वक विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना की।
छात्रसंघ समिति सदस्यों डॉ कुलदीप फडिया,डॉ ममता आहूजा,डॉ मनीषा चोबिसा,डॉ सुदर्शन राठौड़,डॉ श्वेता व्यास,डॉ अनुपम ,डॉ स्नेहा बाबेल एवं डॉ माधवी पालीवाल आदि ने अपनी प्रस्तुति दी एवं अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

