राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर साहित्यिकसमिति के तत्वाधान में राजस्थान मिशन2030 के तहत् दिनांक 08.09.2023 जिला स्तरीय निबन्ध का आयोजन किया गया । जिसका विषय था ‘राजस्थान को नम्बर 1 प्रदेश बनाने के लिएअपने सुझाव दे’इसमें जिले भर के 17 महाविद्यालयोंने प्रतिभागिता दर्ज कराई। युवा शक्ति से ओतप्रोत विद्यार्थियों ने महिलासशक्तिकरण शिक्षा, सड़क सुरक्षा पर्यावरण, स्वास्थ्य, अपराधो की समस्या का समाधानकृषि ऊर्जा, सामाजिक मूल्यों, तकनिकी इत्यादि विषयो पर सृजनात्मक सुझाव दिये। कार्यक्रमकी अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. मीना बया ने प्रत्येक छात्राओ का उत्साह वर्धनकिया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. अंजना गौतम के सहयोग में विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गयी।  साहित्यिक समिति प्रभारी डॉ. शिवे शर्मा ने प्रतियोगिताके नियम बताते हुए विषय पर अपने विचार रखे प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे प्रथम प्रज्ञा झा राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर, द्वितीय वृर्षी पाण्डे, तृतीयअनुष्का जैन। विद्यार्थियो के निबन्धों का विषय वस्तु, भाषा शैली एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर निर्णय किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय से पधारे शिक्षकगणों ने उपस्थिति दी। समिति सदस्यो डॉ. चन्दन बाला मारू, डॉ. सवितावर्डिया, डॉ. श्रुति टण्डन ने सक्रिय सहभागिता दी।

error: Content is protected !!