राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में , “पर्यावरण,स्वास्थ्य एवं आवास : मुद्दे एवं चुनौतियां” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 को हाइब्रिड  मोड पर किया गया | सम्मलेन में पंजीकृत प्रतिभियों की संख्या 305 रही । तकनीकी सत्रों में 80 से अधिक पत्रवाचन हुए ।

उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ. मीना बया ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों के स्वागत करते हुए सम्मलेन के विषय को समसामयिक बताया । डॉ.सुदेशना परिजा, सम्मलेन संयोजक ने विषय प्रवर्तन किया |इस सत्र के मुख्य वक्ता प्रो सत्यप्रिय राउत, थे जिन्होने ने ‘एन्वायरन्मेंटलिस्म’ के विभिन्न वेव्स को विस्तार से समझाया | मिसेस सुनीता खुराना सम्मलेन की गेस्ट ऑफ़ ऑनर थी | उन्होने महिलायों के स्वास्थ एवं पर्यावरण संरक्षण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला | डॉ. संध्या पठानिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया |

तीन  तकनीकी सत्रों का प्रारम्भ अपराह्न 1 बजे से हुआ | इसमे लगभग से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर पत्रवाचन किया | शोधपत्रोंको मुख्य रूप से प्राकृतिक और सामाजिक परिदृश्य के आधार पर विभक्त किया गया | तीन सत्रों में प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रो .आशुतोष व्यास ,सह अध्यक्षता प्रो.परेश द्विवेदी ने एवं रेपोर्टियर की भूमिका डॉ.महेंद्र थोरी ने की| द्वितीय तकनीकी सत्र में अध्यक्षता प्रो. सुनील शुक्ला   ,सह अध्यक्षता प्रो.संध्या पठानिया एवं रेपोर्टियर डॉ. सुनीता चावड़ा रही |तीसरे तकनीकी सत्र  में अध्यक्षता प्रो. त्रिभुनाथ दुबे ,सह अध्यक्षता प्रो. अवनि शर्मा एवं  रेपोर्टियररे डॉ. पारुल सिंह रही |

समापन सत्र में डॉ . सतीश शर्मा ने सदन को उद्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध प्रदेश है जहाँ कि जैव विविधता आकर्षण का केंद्र है । उन्होने राजस्थान में जनजातियों के पर्यावरण संरक्षण में योगदान को सराहा | डॉ. सुदेशना परीजा ने सत्रपर्यन्त की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं डॉ. ज्योति गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया | कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रुति टंडन ने किया |

error: Content is protected !!