दिनांक 4.11.23 को वाणिज्य विभाग द्वारा राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आयोजित की जा रही छः दिवसीय स्टूडेंट डवलपमेंट प्रोग्राम केद्वितीय दिन कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. श्याम सुंदर कुमावत ने स्वागतीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को मार्गदर्शित एवं प्रेरित किया। प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता डॉ स्नेहा बाबेल द्वारा दिये गये फाइनेशियल लिटरेसी व्याख्यान में बताया कि वित्तीय साक्षरता आपके वित्त, बजट को प्रबंधित करने और स्मार्ट तरीकों से निवेश करने के लिए कौशल का उपयोग करने की क्षमता है। द्वितीय सत्र में प्रो. नदीम चिश्ती प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा फोटोग्राफी बाय मोबाईल फोन विषय पर व्याख्यान दिया गया इसमें स्मार्ट फोटोग्राफी बाय मोबाईल फोन की बारीकियों से अवगत कराया साथ ही न केवल ज्ञान बल्कि इसकी व्यावहारिक जानकारी भी प्रदान कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।
सह-संयोजक डॉ. इंदु अरोड़ा, आयोजन सचिव वंदना मेघवान, डॉ. स्नेहा बाबेल, डॉ. साधी चौहान, डा. नम्रता खेमराज यादव, डॉ किरण मीणा, डॉ. मंजू खत्री, डॉ सपना एवं पायल बड़ाला उपस्थित रहें। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मंजू खत्री ने किया। तृतीय सत्र में डॉ. किरण मीणा द्वारा बिसनेस क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।