राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के समाजशास्त्र विभाग के समाजशास्त्र परिषद् के अंतर्गत “योग एवं शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्वागत भाषण में प्रो. श्याम कुमावत ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और इस तरह के आयोजनों की महत्ता को रेखांकित किया। मुख्य वक्ता का परिचय परिषद प्रभारी डॉ अंजु बेनीवाल द्वारा दिया गया इन्होने वर्तमान समय मे योग के महत्व को बताते हुए इस प्रकार के व्याख्यानों की उपादयेता को स्पष्ट किया I कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रमाणित योग प्रशिक्षक किरण दवे जो की मैत्री योग स्टुडियो मे कई सालों से साधकों को योग का प्रशिक्षण दे रही है, ने अपने प्रेरणादायक व्याख्यान में बताया कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आसनों, श्वास तकनीकों और ध्यान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला, जो संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार होते हैं। उन्होंने बताया कि आज की भागदौड़ भरी दुनिया में योग एक महत्वपूर्ण साधन है, जो हमारे जीवन में शांति और संतुलन लाने में सहायक है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने अध्यक्षीय उद्दबोधन दिया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी और ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया, जो विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूक करते हैं। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ज्योति गौतम द्वारा किया गया। उन्होंने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, विद्यार्थियों और आयोजकों का धन्यवाद किया और इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता और महत्व को दोहराया। इस व्याख्यान के दौरान समाजशास्त्र विभाग से डॉ ज्योति गौतम , डॉ श्रुति टंडन, अर्थशास्त्र विभाग से प्रो. अशोक सोनी , डॉ. माधवी पालीवाल आदि संकाय सदस्य व समाजशास्त्र विषय की छात्राएं उपस्थित थी । कार्यक्रम का सफल संचालन एम.ए. की छात्रा शिक्षा खोखर द्वारा किया गया I
July 23, 2024August 13, 2024Mehul Luhar