राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2024-25 प्रथम सेमेस्टर मे प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट एवं प्रतीक्षा सूची जारी

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2024-25 प्रथम सेमेस्टर मे प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट एवं प्रतीक्षा सूची जारी की जा चुकी है। वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मोबाइल नम्बर पर संदेश (एस.एम.एस.) भेजा जा चुका है। वरीयता सूची एवं प्रथम प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ई-मित्र पर अपने एप्लीकेशन.डी. से बधाई पत्र निकाल कर मूल प्रमाण पत्रों की जांच हेतु महाविद्यालय में उपस्थित होवें। विद्यार्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि दिनांक 25.07.2024 है। अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25.07.2024 है। नियत तिथि तक अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच नहीं करने वाले एवं तदुपरान्त ई-मित्र पर शुल्क जमा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु अपात्र माना जाएगा।अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय की हेल्प-डेस्क दूरभाष नं. 9358891956  पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!