राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में मीरा एल्युमिनी एवं जीतो लेडीज विंग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के लिए तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण की शुरूआत मंगलवार से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मीरा एल्युमिनी अध्यक्ष डॉ. मंजू बारूपाल ने इस प्रशिक्षण को छात्राओं के स्वरोजगार एवं व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। सचिव डॉ0 वैशाली देवपुरा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्राओं को कौशल विकास से आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। जीतो लेडिज विंग की चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी गलूंडिया एवं मुख्य सचिव प्रीति सोगानी ने बताया कि छात्राओ के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों के माध्यम से पेकेजिंग कार्यशाला, व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों , आर्ट एवं क्राफ्ट कार्यशाला व बाह्म एवं आतंरिक सशक्तिकरण पर वार्ता आयोजित करवायी जायेगी। प्रथम दिन का सत्र श्रीमती सरोज चित्तौड़ा के मार्गदर्शन में साड़ी एवं आकर्षक गिफ्ट पेकिंग कार्यशाला के रूप में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में एल्युमिनी संयुक्त सचिव डॉ. शिल्पा मेहता, कोषाध्यक्ष प्रो. मोनिका दवे, रेहाना परवीन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव डॉ. स्नेहा बाबेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सौ से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
August 8, 2024August 8, 2024Mehul Luhar
