राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास से किया गया । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम सिंघल द्वारा ध्वजारोहण से किया गया । स्वतंत्रता दिवस पर प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में आजादी के अमृत महोत्सव को देश की आजादी के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले देश भक्तों को तथा देश के विकास के मार्ग को प्रशस्त करने वाले वीरों को समर्पित किया । प्राचार्य महोदय ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव न केवल जश्न मनाने का अवसर है बल्कि देश के लिए अपने संपूर्ण जीवन को समर्पित करने वाले वीरों के प्रति सम्मान का भाव रखने तथा देश के चंहुमुखी विकास के लिए कटिबद्ध होने का प्रण लेने का अवसर भी है ।
स्वतंत्रता का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा की स्वतंत्रता का मतलब है कि हम संविधान के दायरे में रहकर स्वतंत्रता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन मनोयोग से करें , इससे हमें अपने अधिकार स्वतः ही प्राप्त हो जाएंगे । देश ने ,सरकार ने तथा समाज ने हमें जिस प्रकार के चरित्र को निर्वहन करने का दायित्व दिया है , उसे सर्वश्रेष्ठ रूप से निभाने के लिए अति आवश्यक है कि हम उस चरित्र को अपने भीतर आत्मसात करें।
प्राचार्य महोदय के उद्बोधन के उपरांत महाविद्यालय में देशभक्ति के रंगों में रंगी प्रस्तुतियों का आयोजन किया
गया । महाविद्यालय के संगीत विभाग की छात्राओं नेहा चारण , श्रेया पालीवाल आदि ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति द्वारा वातावरण को संगीतय बनाया गया । महाविद्यालय के संकाय सदस्यों में से डॉ. स्नेहा बाबेल ने देश प्रेम से ओतप्रोत अपनी प्रस्तुति दी । महाविद्यालय प्रांगण को विधार्थियों ने जय हिंद तथा वंदेमातरम के जयकारे लगाकर गुंजायमान किया।
छात्र संघ प्रभारी डॉ. मंजु बारुपाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. इंदु अरोड़ा तथा सुश्री भव्या आमेटा द्वारा किया गया । समस्त संकाय सदस्यों और छात्राओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने की सराहना की गई ।
