राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित

दिनांक 26.11.2024 संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन, अम्बेडकर पीठ, जयपुर के तत्वावधान में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, जयपुर के अनुसार महाविद्यालय में वर्तमान परिदृश्य में अम्बेडकर के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागी छात्राओं के निबन्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन (अम्बेडकर पीठ) मूण्डला, जयपुर राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में चयन हेतु भेजे जायेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। साहित्यिक समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. अंजना, डॉ. सविता वर्डिया, डॉ. सोफिया नलवाया, डॉ. मधु सांखला, डॉ. इन्दु अरोड़ा, डॉ. पायल बडाला ने सक्रिय सहयोग दिया। 

error: Content is protected !!