चुनाव की आचार संहिता का पालन करते हुए दिनांक 26.08.2022 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में 8 बजे से 1 बजे तक मतदान हुआ। सभी मतदान दल अपने बूथ में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित थे। छात्राएॅ मतदान हेतु बडे उमंग एवं उत्साह से महाविद्यालय परिसर में उपस्थित हुयीं। छात्राओं ने अनुशासन में रहकर तथा नियमों का पालन करते हुए अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ली गयी रसीद दिखाकर मतदान किया।
अध्यक्ष पद हेतु 5, उपाध्यक्ष पद हेतु 4, महासचिव एवं संयुक्त सचिव पद हेतु क्रमशः तीन तीन उम्मीदवार थे। प्राचार्य डॉ. नीलम सिंघल ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. मंजू बारूपाल के कुशल नेतृत्व में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ तथा पुलिस प्रशासन का व्यवस्था में पूर्ण सहयोग रहा। मतदान प्रतिशत 32.99 प्रतिशत रहा। तत्पश्चात् समस्त मतपेटियॉ पुलिस सुरक्षा में कोषागार में पहुचाई गई जहां से वापस 27.08.2022 को प्रातः 8.30 बजे ली जायेंगी। मतगणना 27.08.2022 को प्रातः 10.00 बजे से आरम्भ होगी।