राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संभाग स्तरीय रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन

दिनांक 29 जनवरी 2025 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संभाग स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में संभाग के राजकीय, निजी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी एवं  MBA, MCA, BCA, ITI, B.TECH, Mechanical, BE  करे छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए मीरा कन्या महाविद्यालय की 350 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है साथ ही संभाग के राजकीय महाविद्यालयों से 100 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि रोजगार मेले में 20 से अधिक राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं स्थानीय नियोक्ता कंपनियां अपने संस्थाओं हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी। डॉ. अशोक सोनी प्रभारी कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने यह जानकारी दी कि रोजगार मेला प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 2 .00 बजे तक रहेगा।

error: Content is protected !!