राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अत्यन्त हर्षोल्लास से किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर द्वारा ध्वजारोहण से किया गया । गणतंत्र दिवस पर उद्बोधन में प्राचार्य महोदया ने तंत्र में गण की शक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि जनता की ताकत ही सबसे बड़ी ताकत है। अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का निर्वाह हमें पूर्ण मनोयोग से करना चाहिए । प्राचार्य द्वारा यह भी बताया गया कि किस प्रकार कोविड -19 महामारी के समय भारत देश की जनता ने समता, समानता, सहिष्णुता और भाईचारे द्वारा भयावह परिस्थितियों का सफलता पूर्वक सामना किया। शिक्षक की दोहरी भूमिका को समझाते हुए उन्होंने संवैधानिक मूल्यों को स्वयं अपनाने एवं विद्यार्थियों को भी प्रेरित करने की प्रेरणा देते हुए सभी में नई ऊर्जा एवं आशा का संचार अपने उद्बोधन द्वारा किया ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के संगीत विभाग की छात्राओं सृष्टि पाण्डे, नेहा चारण, श्रेया पालीवाल, कृष्णा तथा विशाखा आदि ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों द्वारा वातावरण को संगीतमय बनाया | महाविद्यालय के संकाय सदस्यों में से डॉ. सुदर्शन सिंह राठौड़, डॉ. श्याम सुंदर कुमावत ने देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दी ।

छात्रसंघ सहप्रभारी डॉ. मंजु बारूपाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम का संचालन विशाखा और इतीक्षा द्वारा किया गया समस्त संकाय सदस्यों और छात्राओं द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की सराहना की गई।

error: Content is protected !!