दिनांक 26 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा की व्यवस्था एवं सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 22.03.2023 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में सभी केन्द्राधीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग रखी गई।
संभाग समन्वयक डॉ. मीना बया, प्राचार्य राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय ने बताया कि इस परीक्षा हेतु उदयपुर में 39 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है तथा परीक्षा का आयोजन यू.जी.सी. नेट के पैटर्न पर किया जाएगा। उदयपुर संभाग में कुल 15249 अभ्यर्थी परीक्षा हेतु पंजीकृत किए गए है जिनमें से 10299 अभ्यर्थी राजस्थान राज्य से तथा 4950 अन्य राज्यों से सम्मिलित हो रहे है।
परीक्षा के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष माननीय जिला कलेक्टर, उदयपुर तथा सदस्य जिला पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी है। डॉ. बया ने सभी केन्द्राधीक्षकों एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षा में पूर्ण सजगता तथा सतर्कता के साथ कार्य करे। उन्होंने बताया कि इस हेतु विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन द्वारा फ्लांईग स्क्वायड एवं सतर्कता दलों का गठन किया गया है जो लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण करेंगे एवं सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी कैमरे लगेंगे जो कि परीक्षा समय पूर्ण होने तक लाईव मोड पर रहेंगे।
संभाग सह समन्वयक डॉ. सुदर्शन राठौड ने परीक्षा आयोजन संबंधी समस्त जानकारी प्रदान करते हुए स्पष्ट किया कि अभ्यर्थीयों का प्रवेश मूल आई.डी. यथा आधार कार्ड, वोटर आई.डी तथा ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर ही होगा तथा विवि. द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही प्रवेश दिया जाए तथा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के अतिरिक्त किसी के पास मोबाईल नहीं रहेगा एवं परीक्षा सामग्री सी.सी.टी.वी की निगरानी में ही खुलेगी एवं पुनः सी.सी.टी.वी की निगरानी में ही परीक्षा समाप्ति पश्चात संपूर्ण सामग्री सील की जाएगी। संभाग सह समन्वयक डॉ. यदु राव ने आय-व्यय संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की और पर्यवेक्षकों को केेन्द्र से संपूर्ण प्राप्ति रसीद प्राप्त कर परीक्षा समाप्ति पश्चात् कंट्रोल रूम संभाग समन्वयक, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में जमा करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेन्द्र त्रिवेदी ने भी सम्बोधित किया।
डॉ. मीना बया
प्राचार्य,राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर एवं
संभाग समन्वयक सेट 2023,
उदयपुर