राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के बैंकिंग एवं व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार अवधारणाएं एवं बौद्धिक संपदाओं का निर्माण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. जितेंद्र शर्मा असिस्टेंट कंट्रोलर पेटेंट एंड ट्रेडमार्क , वाणिज्य एवं निगमीय मंत्रालय, भारत सरकार थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर ने बौद्धिक संपदा के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे आर्थिक विकास के लिए अपरिहार्य बताया।

डॉ नीलम सिंघल विभागाध्यक्ष बैंकिंग एवं व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग ने बदलती वैश्विक परिवेश एवं प्रतिस्पर्धात्मक अर्थव्यवस्था के युग में बौद्धिक संपदाओं के महत्व को रेखांकित किया।

विषय विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों के जिज्ञासु स्वरूप के अनुसार अत्यंत सरल शब्दों में बौद्धिक संपदा की अवधारणा एवं बौद्धिक संपदा के विभिन्न अवयवों को अत्यंत सरल एवं सुबोध भाषा में समझाया।
उन्होंने कहा कि किसी भी देश के आर्थिक विकास एवं समृद्धि का पैमाना भौतिक संपदाएं ना होकर बौद्धिक संपदा है। आने वाले समय में व्यक्तियों, संस्थाओं और देशों की पहचान उनकी बौद्धिक संपदाओं के आधार पर होने जा रही है। ऐसे देश जहां बौद्धिक संपदा अधिकारों को उचित संरक्षण प्रदान किया जाता है वहां विदेशी प्रत्यक्ष निवेश सहजता से आकर्षित होते चले जाते हैं।

डॉ शर्मा ने कहा कि जापान तथा अमेरिका जैसे देशों में विद्यालय स्तर से ही बौद्धिक संपदा अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है। भारत अभी इस मामले में पिछड़ा हुआ है हमें भी इस क्षेत्र में प्रयास करने चाहिए तथा विद्यालय स्तर से ही बालकों को बौद्धिक संपदा अधिकारों के प्रति जागरूक बनाया जाना चाहिए।

डॉ शर्मा ने बौद्धिक संपदा के विभिन्न प्रकारों पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, ट्रेड सीक्रेट और सेमीकंडक्टर से संबंधित अधिकारों को विस्तार से समझाया तथा इन बौद्धिक संपदाओं का संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है की विभिन्न वैधानिक प्रावधानों से विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने उन प्रक्रियाओं की भी जानकारी प्रदान की जिनके द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकारों का निर्माण किया जा सकता है।

कार्यशाला के अंत में डॉ सुरेंद्र यादव, आयोजन सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ मंजू खत्री ने कार्यशाला का संचालन किया

error: Content is protected !!