राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में प्राचार्य डॉ.मीना बयां के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में ” मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदया ने प्रकृति एवं पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण में वृक्षारोपण की महत्ता को बतलाते हुए स्वयं सेविकाओं को इस पुनीत कार्य की प्रेरणा प्रदान की । राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ.श्वेता व्यास ने स्वयं सेविकाओं को अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाने का संकल्प दिलवाया । वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रबंधन एवं क्रियान्वयन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.सुनीता आर्य ने किया तथा हर श्रृंगार, जामुन,अनार, नींबू, नीम,अमरुद इत्यादि के 25 फूलदार और फलदार वृक्ष लगवाए तथा उनके पालन पोषण के लिए स्वयं सेविकाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण मीना उपस्थित रही ।
