राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजना गौतम की अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे हैं राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह देशभक्ति एवं समाज सेवा की भावनाओं को आत्मसात करते हुए सरस्वती दीप प्रज्ज्वलन एवं एन एस एस के लक्ष्य गीत के साथ  आरंभ हुआ ।

समारोह में प्राचार्य महोदया ने स्वयं सेविकाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए ”  नोट मी बट यू “के सिद्धांत को सदैव स्मरण करते रहने का संकल्प करवाया। मुख्य अतिथि डॉ.फरहत बानू मैडम ने महिला सशक्तिकरण के वास्तविक अर्थ को समझाया । विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व जिला समन्वयक डॉ श्वेता व्यास ने स्वयंसेविकाओ का उत्साह वर्धन करते हुए समाज हित में सदैव सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहने की प्रेरणा दी।एन एस एस प्रभारी डॉ सुनीता आर्य ने विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा शिविर के आयोजन में सहयोगी प्रत्येक सदस्य का एवं गुरुजनों आभार प्रकट किया । स्वयं सेविका मोनिका साहू ने चरी नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया ।  छवि एवं ग्रुप द्वारा महिला सशक्तिकरण पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देते हुए नारी अस्मिता का सम्मान करने की शिक्षा दी गई । 

वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ संगीता शर्मा ने सभी को NSS से जुड़ने के लिए प्रेरित किया  । अंजलि तथा डायना द्वारा शिविर संबंधी अपने अनुभवों को साझा करते हुए शिविर की सार्थकता को बतलाया गया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ.किरण मीणा ने सत्र पर्यंत  आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण  कार्यक्रम आयोजित करवाया  ।

राष्ट्रीय सेवा योजना की सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका का सम्मान  इंदिरा चौहान तथा  ध्वनि व्यास को दिया गया कार्यक्रम अधिकारी श्री mati रितु परमार हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ सभी स्वयं सेविकाओ दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका छवि, कृष्णा ,डायना तथा अंजलि ने किया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता आर्य ने किया। 

error: Content is protected !!