राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ मीना बया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा खादी महोत्सव एवं मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के आदेश अनुसार दिनांक 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किये जा रहे खादी महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा “खादी फॉर नेशन खादी फॉर फेशन” के तहत कार्यक्रम किए गए । प्रचार्य डॉ मीना बया महोदया द्वारा पारंपरिक खादी के महत्व को समझाया गया तथा आधुनिक समय में खादी के विविधतापूर्ण उत्पादों की जानकारी दी गई । राष्ट्रिय सेवा योजना प्रभारी डॉ.सुनीता आर्य ने खादी को भारतीय मूल्यों से जोड़ते हुए जीवन शैली में खादी अपनाने की प्रेरणा दी । खादी महोत्सव के तहत जिला सम्वयक डॉ श्वेता व्यास ने खादी के उपयोग की शपथ दिलवाई गई। स्वयंसेविकाओं के लिए मतदान जागरूकता विषय पर मेस्कोट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें स्वयं सेविकाओं उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा मतदान करने की प्रेरणा देते हुए विविध शुभंकर बनाए। प्रतियोगिता में आयशा बानू प्रथम , इंदिरा चौहान द्वितीय तथा रोज़िना बानू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में संचालन डॉ.किरण मीणा द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन ऋतु परमार द्वारा किया गया ।
October 16, 2023October 16, 2023Mehul Luhar