राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं शिक्षक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का प्रथम एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया l शिविर में वर्तमान समय की सबसे महत्त्वपूर्ण आवश्यकता बालिकाओं की सुरक्षा को समझते हुए राजस्थान पुलिस की लेडी पेट्रोलिंग टीम के सहयोग से महाविद्यालय की छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लेडी पेट्रोलिंग टीम की कमांडो द्वारा बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा करने के लिए विविध प्रकार के आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए l छात्राओं ने मनोयोग पूर्वक आत्मरक्षा प्रशिक्षण में भाग लिया,शिविर में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षक अभिनंदन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक संकाय सदस्य का अभिनंदन स्वयं छात्राओं ने करते हुए गुरुजनों के प्रति अपने श्रद्धामय भावों को अभिव्यक्त किया l कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मध्य विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन हुआ l भारत सरकार के युवा मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह की जानकारी डॉ श्वेता व्यास द्वारा स्वयं सेविकाओं को प्रदान की गई l कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण मीणा एवं रितु परमार के सहयोग से किया गया l कार्यक्रम का संचालन दिव्या कलाल ,गार्गी व्यास एवं प्रज्ञा झा द्वारा किया गया ,कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉ सुनीता आर्य ने किया |

error: Content is protected !!