राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 23.02.2022 को प्राचार्य डॉ. शशि सांचिहर की अध्यक्षता में रा.से यो की तीनों इकाअयों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. फरहत बानो (क्षेत्रीय निदेशक, कॉलेज शिक्षा) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. भूरीलाल मीणा (जिला समन्वयक रा. से.यों) थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रितु दुबे ने किया। कार्यक्रम में स्वंयसेविकाओं को वर्षपर्यन्त आयोजित गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता व्यास, डॉ. वंदना मेघवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ स्वंयसेविकाओं का पुरस्कार इन्दिरा कु. चौहान, मनिषा सेन एवं मुमुक्षा शर्मा को प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!