राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में पांच दिवसीय  रेफरेंस मैनेजमेंट सोफ्टवेयर विषयक कार्यशाला के चौथे दिन मुख्य वक्ता डाॅ. अमित गुप्ता ने मेण्डले सोफ्टवेयर पर व्याख्यान दिया। उन्होनें बताया कि इस सोफ्टवेयर का प्रयोग कर शोध प्रक्रिया में समय बचाया जा सकता है, संदर्भो की एकरुपता बनी रहती है एवं बिबलोग्राफी का प्रबन्धन आसानी सेकिया जा सकता है। कार्यषाला के द्वितीय सत्र में उन्होनें प्रायोगिक प्रदर्षन के माध्यम से रिसर्च स्कोलर्स को मेण्डले सोफ्टवेयर का उपयोग करना बताया। कार्यषाला में डाॅ. भावना पोखरना, डाॅ. जुल्फिया शेख, डाॅ. आभा गुप्ता एवं डाॅ. सुनिल दत्त शुक्ला उपस्थित रहे। 

error: Content is protected !!