राजस्थान स्टेट एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी के निर्देशनमें नागरिको को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी व रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ.रेहाना परवीन के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका मुख्य उदेश्य समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फेलाना व इससे जुडी भ्रांतियों को दूर करना था| रंगोली व मेहंदी के माध्यम से प्रतिभागियों ने एड्स से जुड़े सन्देश को खूबसूरती से प्रस्तुत किया |प्रतियोगिता का आयोजन समिति सदस्य पायल बडाला के निर्देशन में हुआ व निर्णायक डॉ, नसरीन बनो ,डॉ. गीता स्वामी व डॉ.कैलाश नागर रहे |रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम विजेता मिनल एंड ग्रुप ,द्वितीय किरन एंड ग्रुप व तृतीय पियूषा एंड ग्रुप रहे |मेहंदी प्रतियोगिता में रिदा खान ने पहला ,सादिया बानो व सानिया जेहरा ने दूसरा व गुलशन बनो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति सदस्य डॉ.शीबा हैदर व डॉ.ऋतू परमार का भी योगदान रहा |
November 27, 2024November 27, 2024Mehul Luhar