रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम का कौशल प्रस्तुतीकरण के साथ समापन

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आज बैंकिंग एवं व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा इस सत्र में संचालित रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम  न्यू पर्सपेक्टिव इन बैंकिंग सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स के समापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ़ेसर दीपक माहेश्वरी द्वारा की गई। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के पाठ्यक्रम छात्राओं के रोजगार हेतु विभिन्न आयामों पर खरा उतरता है एवं छात्राएं अपने कौशल विकास के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश दशोरा ने छात्रों को इस कार्यक्रम से होने वाले लाभ एवं विभिन्न बैंकों के द्वारा आसानी से होने वाले चयन की प्रक्रिया बताइ। निश्चित इस प्रकार के पाठ्यक्रम छात्रों की कौशल विकास हेतु अत्यंत आवश्यक है। जो उनको समय पर रोजगार मुखी बना सकते हैं। पूरे राजस्थान में केवल मीरा कन्या महाविद्यालय एकमात्र ऐसा महाविद्यालय है जो इस तरह के यूजीसी अनुमोदित रोजगार मुखी पाठ्यक्रम का संचालन कर रहा है। विभाग अध्यक्ष डॉ सागर सांवरिया ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।  कार्यक्रम का संचालन पाठ्यक्रम के समन्वय डॉ मंजू खत्री द्वारा किया गया एवं सभी छात्राओं को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की सहारना की। कार्यक्रम की  फैकेल्टी डॉ नीलम रामेजा ने वर्ष पर्यंत छात्राओं को विषय का व्यावहारिक ज्ञान देकर छात्राओं के कौशल विकास में अपना संपूर्ण योगदान दिया।

error: Content is protected !!