दिनांक 02.11.2023 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के बैंकिंग एवं व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुमोदित एवं एम.एल.एस.यू से संबद्ध करियर ओरिएंटेड कोर्स “न्यू प्रोस्पेक्टिव इन बैंकिंग” का वर्तमान सत्र 2023-24 का शुभारंभ हुआI साथ ही स्नातकोत्तर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में “बैंकिंग एवं वित्त क्षेत्र में बदलते परिदृश्य में रोजगारोमुखी पाठ्यक्रम की महत्ता” विषय पर विशेष व्याख्यान हुआ, यह पाठ्यक्रम 2005 से महाविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं के लिए बैंकिंग एवं व्यवसायिक विभाग के द्वारा अनवरत चलाया जा रहा हैI डॉ. नीलम सिंघल, पूर्व कॉमर्स डीन, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, ने बताया की सुनियोजित विकसित शिक्षा और प्रशिक्षण प्रणाली न केवल रोजगार बढ़ती है बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता को भी बढ़ावा देती है| प्रो. राकेश दशोरा, विशेष-विशेषज्ञ सलाहकार, ने मुख्य वक्ता के रूप में बताया कोर्सेज़ रोजगार के अवसर प्रदान करता है एवं कौशल का विकास करने और नवाचार से अपडेट करने में बहुत ही सहायक हैI कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मंजू बारूपाल ने रोजगार और मुख्य कार्यक्रम की महत्वता को बताते हुए कहा कि यह कि यह कार्यक्रम व्यावसायिक कुशलता का विकास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और व्यवसाय गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा करने वाला है| सी.ओ.सी. समन्वयक डॉ. मंजू खत्री द्वारा पाठ्यक्रम संरचना एवं छात्राओं को कोर्स के दौरान मिलने वाली सूचनाओं की जानकारी दी गईI सी.ओ.सी. सह-समन्यवक सुश्री सपना द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गयाI समस्त यू.जी.सी.- सी.ओ.सी. की एवं स्नातकोत्तर स्नातकोत्तर परिषद की छात्राएं उपस्थित रहीं|
