रोड सेफ्टी हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में रोड सेफ्टी एवं यातायात समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान एवं आधार फाउंडेशन तथा होंडा मोटरसाइकिल स्कूटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से दिनांक 14 से 16 सितंबर 2022 तीन दिवसीय महिलाओंके लिए सुरक्षित वाहन चालन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम सिंघल एवं अंजना गौतम द्वारा किया गया। जिसमे 106 छात्राओं ने पहले सत्र में दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण लिया, साथ ही छात्राओं को वाहन चलाते समय ध्यान रखने वाले नियमों की जानकारी होण्डा मोटर्स के ट्रेनर जतिन कटारिया द्वारा दी गई। दूसरे सत्र में प्रोजेक्टर के माध्यम से के वाई टी, एम एस एस के माध्यम से छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमो और राइडिंग ट्रेनर के द्वारा रिस्क प्रिडिक्शन की जानकारी देते हुए जागरूक होने के लिए प्रेरित किया ।

कार्यशाला के दूसरे दिन दिनांक 15.09.2022 को महाविद्यालय, संकाय सदस्यों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमे संकाय सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया एवं यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त की । कार्यशाला के दूसरे सत्र में वाहन चलाते समय सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बताया ।

दिनांक 16.09.2022 को कार्यक्रम का समापन समारोह। आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य • अतिथि श्री शील मोहन शर्मा, मेनेजर लेकसिटी मोटर्स एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजशेखर एरिया मैनेजर होंडा ने कहा कि छात्राओं को वाहन चलाते समय सदैव सचेत रहना चाहिए एवं गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए तभी दुर्घटना से बचा जा सकता है। आधार फाउंडेशन से नारायण चौधरी ने लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बताया।समारोह की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. नीलम सिंघल ने छात्राओं को यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालना करने को कहा एवं प्रशिक्षित छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर छात्रासंघ अध्यक्षा सुश्री किरण वैष्णव एवम श्रुति डबगर ने प्रशिक्षण के अपने अनुभव सांझा किये। कार्यक्रम में समिति प्रभारी डॉ. लाजवन्ती बनावत ने स्वागत उद् बोधन के साथ तीन दिवसीय कार्यशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया , डॉ. कीर्ति माथुर एवं डॉ. श्वेता व्यास ने छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका डूंगरवाल एवं डॉ कहानी भानावत ने किया एवं डॉ. श्रद्धा तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में सभी समिति सदस्य , डॉ. इन्दु शर्मा, डॉ. मनिषा चौबीसा, डॉ. सोफिया नलवाया, डॉ. मंजु खत्री एवम होण्डा मोटर्स से सेफ्टी एडवाइजर मोहमद नदीम ने भी कार्यशाल में सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!