उदयपुर दिनांक 16-08-2024 को वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नातकोत्तर परिषद के तहत इको-फ्रेंडली राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।परिषद प्रभारी डॉ. गीता स्वामी ने बताया कि छात्राओं को घर से पादपो तथा उनके विभिन्न अंगों का इस्तेमाल करते हुए राखी बनाने के लिए कहा गया था । प्रतियोगिता के तहत छात्राओं ने बहुत ही सुंदर ढंग से पादप भागों जैसे बीज, पत्ती, पादप पुष्प – क्रम तथा विभिन्न प्रकार के फूलों का उपयोग करते हुए बहुत ही सुंदर और रोचक राखियां बनाई । प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. भावना आचार्य डॉ अपर्णा कुमावत और डॉ. मीनाक्षी माहुर थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निकिता कुमावत , द्वितीय स्थान पर गौरी लोहार तथा कुसुम चौधरी, तथा तृतीय स्थान पर मुस्कान बानो एवं प्रीति सुथार रही । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी तथा विभाग अध्यक्ष डॉ. सविता चाहर द्वारा सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।