वर्कमॉब – राजकीय मीरा गर्ल्स कॉलेज के बीच मेरी कहानी-स्टोरी वीडियों के लिये किया गया एम ओ यू

वर्कमॉब – राजकीय मीरा गर्ल्स कॉलेज के बीच मेरी कहानी-स्टोरी वीडियों के लिये किया गया एम ओ यू
उदयपुर के राजकीय मीरा गर्ल्स कॉलेज एवं वर्कमॉब प्राइवेट लिमिटेड के बीच दो वर्ष का एमओयू हुआ है। एम ओ यू पर प्राचार्य डा. दीपक माहेश्वरी ने हस्ताक्षर किये। प्राचार्य ने बताया कि इस एम ओ यू के तहत महाविद्यालय अपनी उपलब्धियॉ, गतिविधियॉ, आधारभूत विकास, शैक्षणिक उत्कृष्टता का व्यापक स्तर पर शैक्षिक परिदृश्य में प्रदर्शन कर सकेगा। इस एम ओ यू के तहत लीडरशिप, फैकल्टी के अनुभवों कार्यक्षेत्रों एवं सेवाओं का मेरी कहानी के रूप में वीडियों रिकॉर्ड किया जाएगा। साथ ही छात्राओं का प्र्रभावशाली वीडियो इंट्रोडक्शन तैयार किया जाएगा, जिसे क्यू आर कोड के रूप में नियोक्ताओं को भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!