विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय ,उदयपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो (डॉ) दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने तथा जीवों एवं प्राणियों को संरक्षित एवं सुरक्षित करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं परिंडे लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में नीम,पीपल, अशोक के 11 पेड़ महाविद्यालय परिसर में लगाकर सत्र के वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही साथ प्राचार्य महोदय द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को अपने घरों पर भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पादप वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । स्वयं सेविकाओं को न केवल पेड़ लगाने की वरन् उसका संरक्षण करने की प्रेरणा भी प्रदान की गई । महाविद्यालय परिसर में गर्मी से पक्षियों के एवं पशुओं को राहत देने के लिए जल के पात्र  तथा परिंडे बांधे गए एवं जगह-जगह पक्षियों के लिए दाना पात्र भी लगाए गए । इस  कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की । 

error: Content is protected !!