राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. मीना बया की अध्यक्षता में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना ,स्वास्थ्य समिति ,महिला प्रकोष्ठ , उन्नत भारत अभियान  एवं रोटरी मीरा के संयुक्त तत्वावधान में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से पधारे वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र सरीन द्वारा छात्राओं  के लिए उपयोगी व्याख्यान का आयोजन किया गया । डॉ. मीना बया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्तनपान से शिशु एवं मां के बीच न केवल शारीरिक अपितु मानसिक एवं भावनात्मक रिश्तो की प्रगाढ़ता सुनिश्चत होती है। डॉ. देवेंद्र सरीन ने महाविद्यालय की छात्राओं को उद्बोधित करते हुए कहा कि स्तनपान का महत्व  शिशु के साथ साथ मां के लिए भी बहुत अधिक है । उन्होंने स्तनपान संबंधी मिथ्या धारणाओं का खंडन किया तथा मां के दूध को सुरक्षित रखने के उपायों पर भी प्रकाश डाला । व्याख्यान से संबंधित प्रश्न भी छात्राओं से पूछे गए  छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रश्नों के जवाब दिए । यह आयोजन महाविद्यालय स्वास्थ्य समिति प्रभारी डॉ. ताहिरा बानू एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य के साझा प्रयासों से आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में  राष्ट्रीय सेवा योजना  की जिला समन्वयक डॉ.श्वेता व्यास ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण मीना, रितु परमार,महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. निधि शर्मा एवं सभी समिति सदस्य ,डॉ. लाजवंती बानावत तथा अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे । रोटरी क्लब मीरा की अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा तथा सचिव कविता श्रीवास्तव ,श्री गिरीश मेहता, गीतांजलि हॉस्पिटल से स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम समन्वयक श्री आलोक जी एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. अपर्णा कुमावत ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनीता आर्य ने किया ।

error: Content is protected !!