श्रीमान हर्ष सावनसुखा संयुक्त सचिव एवं आयुक्त, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर आज राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में पधारे। महाविद्यालय पधारने पर प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने उनका स्वागत किया। आयुक्त महोदय ने महाविद्यालय के संकाय सदस्यों के साथ शैक्षिक समस्याओं और शैक्षिक उन्नयन के बारे में विचार विमर्श किया।
March 23, 2024August 13, 2024Mehul Luhar