राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर की राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वावधान में दिनांक 26 नवंबर, 2024 को संविधान दिवस मनाया गया I कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रो. कुलदीप फड़िया ने भारत के संविधान का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया एवं प्रस्तावना का वाचन किया I प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने सभी छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को संविधान के संरक्षण की शपथ दिलवाई! परिषद प्रभारी प्रोफेसर श्रद्धा तिवारी ने सभी का स्वागत किया! विभाग प्रभारी प्रो. मंजू फडिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं महत्व बताया I आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में छात्राओं के लिए संविधान विषयक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई I इस अवसर पर प्रोफेसर भावना पोखरना, डॉ वैशाली देवपुरा, डॉ भवशेखर, डॉ सरोज कुमार उपस्थित रहे I
November 28, 2024November 28, 2024Mehul Luhar