राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संस्कृत परिषद् के तहत संस्कृत श्लोक पाठ, निबन्ध लेखन एवं सूक्ति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अंजना गौतम ने प्रतिभागी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए परिणामों की घोषणा की तथा संस्कृत भाषा के सौन्दर्य एवं महत्व के विषय में बताया। वरिष्ठ संकाय सदस्या डॉ. मंजू बारूपाल ने संस्कृत भाषा के सौन्दर्य एवं महत्व के विषय में बताया। वरिष्ठ संकाय सदस्या डॉ. मंजु बारूपाल ने संस्कृत भाषा में उच्चारण के महत्व को बताते हुए छात्राओं को शुद्व उच्चारण हेतु प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. भावना आचार्य ने प्रतियोगिताओं को छात्राओं के बौद्विक विकास के लिये आवश्यक बताया। प्रतियोगिताओं की निर्णायक डॉ. सुनीता शर्मा एवं डॉ. सुनीता आर्य रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चन्दनबाला मारू ने किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत परिषद् प्रभारी डॉ. अंजना ने किया।
प्रतियोगिता परिणामः-
श्लोक पाठ
प्रथम- मनीषा मीणा M.A (P.)
द्वितीय- दीपिका सालवी I Yr
तृतीय – बिन्दु कुमारी II Yr
सूक्ति लेखन
प्रथम- पुष्पा कुमारी Hons III Yr
द्वितीय- नीहारिका श्रीवास्तव II Yr
तृतीय – ऐश्वर्या राठौड M.A (P.)
जयश्री कच्छावा M.A (P.)
सान्त्वना – राजू गरासिया II Yr
बिन्दू कुमारी II Yr
निबन्ध लेखन
प्रथम – पुष्पा कुमारी Hons III Yr
निहारिका श्रीवास्तव II Yr
द्वितीय -प्रियांशी नागौरी Hons II Yr
राजू गरासिया II Yr
तृतीय- मीनाक्षी खरबड I Yr
प्रियंका कुमारी II Yr
सान्त्वना – बिन्दु कुमारी II Yr
