राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2022-23 के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया 16 जुलाई, 2022 तक बढा दी गई है। महाविद्यालय के कला संकाय में 1120, वाणिज्य संकाय में 320 विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान समूह में 210 व गणित समूह में 70 सीटे है, संस्कृत ऑनर्स एवं दर्शनशास्त्र ऑनर्स में 40-40 सीटे हैं ।
आवेदन ई-मित्र अथवा स्वयं की SSO ID से Login कर dceapp पर click कर भरा जा सकता है। प्रवेश संबधी समस्याएं एवं अन्य जानकारी हेतु महाविद्यालय में स्थित हेल्प डेस्क अथवा मोबाईल नं. 9358891956 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!