राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आयुक्तालय के निर्देशानुसार आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी के जन्म दिवस पर आयोजित सद्भावना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में सद्भावना की शपथ प्राचार्य नीलम सिंघल द्वारा समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को दिलाई गर्इ्र। शपथ ग्रहण के साथ ही प्राचार्य ने उपस्थित समस्त छात्राओें को जीवन में सौहार्द बनाये रखने एवं परस्पर प्रेम और भाईचारे से रहने के लाभ बताते हुए कहा कि समाज में समरसता को बनाये रख कर ही हमारा देश, समाज और हम सब उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे।
