राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय,उदयपुर, राजस्थान में आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 27-01-2025 से 31-01-2025 तक सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।इस क्रम में दिनांक 28-01-2025 को सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत शास्त्रीय गायन,शास्त्रीय वादन,एकल गीत एवं समूह गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक समिति प्रभारी प्रोफेसर लाजवंती बनावत ने सांस्कृतिक आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने की। प्रोफ़ेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए के लिए सांस्कृतिक आयोजन का समय-समय पर होना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका प्रोफेसर मंजू त्रिपाठी, प्रोफेसर अपर्णा कुमावत तथा प्रोफेसर संध्या पठानिया ने की। प्रतियोगिताएं आरंभ करने से पूर्व प्रोफेसर नूतन कवितकर ने नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली देवपुरा ने किया तथा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कौशल सोनी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सांस्कृतिक समिति के सदस्यों प्रोफेसर आभा गुप्ता,डॉ. माधवी पालीवाल डॉ. रितु परमार तथा डॉ. शीबा हैदर ने अपनी सक्रीय भागीदारी निभाई। आयोजन में प्रोफेसर सविता चाहर, प्रोफेसर मनीषा चौबीस, प्रोफेसर अनामिका सिंघवी, डॉ.नरेंद्र शेखावत, डॉ.नगेन्द्र श्रीमाली, डॉ॰ भव शेखर प्रोफेसर कुलविंदर कौर आदि संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
