साइबर सुरक्षा जारूकता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय के प्रति सभी को जागरुक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर सुनीता आर्य द्वारा निर्देशित नुक्कड नाटक का मंचन स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया। नाटक में साइबर सुरक्षा से जुड़े हुए महत्वपूर्ण विषयों को बताते हुए तकनीक का सही तरीके से एवं सही दिशा में इस्तेमाल करना सिखलाते हुए पर्सनल फोटो सोशल साइट पर अपलोड करने के खतरे ,डिवाइस अपडेट , फाइल्स का रेगुलर बैकअप तथा 1930 हेल्प लाइन नंबर की उपयोगी जानकारी नाटक के माध्यम प्रदान की गई । इंद्रा,ध्वनि, अंजली,दिव्या, ताहिरा,हिमांशी आदि स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक द्वारा साइबर सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूकत करने के प्रयास की सराहना करते हुए डॉ दीपक माहेश्वरी ने महाविद्यालय की सभी छात्राओं को डिजिटल लिटरेसी का महत्व बताते हुए सावधानी पूर्वक तकनीक का उपयोग करने एवं स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया । कार्यक्रम में डॉ अशोक सोनी, डॉ संध्या पठानिया ,डॉ सावित्री पाटीदार ,डॉ भावना आचार्य, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ रेहाना तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

error: Content is protected !!