राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में दिनांक 08.10.2022 को साहित्यिक समिति के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आधारित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शांति एवं अहिंसा निदेशालय, जयपुर एवं कार्यालय जिला कलेक्टर, उदयपुर द्वारा निर्देशित साहित्यिक समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रश्नोत्तरी में कुल सात महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. मीना बया ने छात्रों का गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साहित्यिक समिति प्रभारी डॉ. शिवे शर्मा ने इस कार्यक्रम की विस्तार रूपरेखा प्रस्तुत करी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीलम सिंघल ने गांधी के मूल्यों की समसामयिक महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में गांधीजी के जीवन पर आधारित 5 राउण्डस का आयोजन किया गया। इसमे से प्रथम स्थान पर मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर, द्वितीय स्थान पर पं.उदय जैन महाविद्यालय, कानोड, तृतीय स्थान पर ऐश्वर्या पीजी कॉलेज उदयपुर रही।
छात्राओं का उत्साह सराहनीय रहा। इस अवसर पर वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. अंजना गौतम भी उपस्थित रही। डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा जी ने भी गॉधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में साहित्यिक समिति के समस्त डॉ. तीर्थानन्द मिश्र, डॉ. सविता वर्डिया एवं डॉ. मधु सांखला ने सक्रिय सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चन्दनबाला मारू और डॉ. श्रुति टण्डन ने किया।

error: Content is protected !!