राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में चल रही छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन दिनांक 13.2.2024 को आंतरिक शिकायत निवारण समिति और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 और मी टू विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम की। उन्होंने छात्राओं को इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय पर अधिकाधिक जागरूक रहने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर कानन सक्सेना ने ‘सेक्सुअल हैरेसमेंट’ ऐक्ट 2013 पर विस्तार से चर्चा की और छात्राओं को महाविद्यालय आंतरिक शिकायत निवारण समिति की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय में सेक्सुअल हैरेसमेंट से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को बेझिझक समिति के सामने रखने को प्रेरित किया। कार्यशाला महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर निधि शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई।
February 14, 2024February 14, 2024Mehul Luhar