बी.एड.इन्टीग्रेटेड के वे विद्यार्थी , जिन्होंने सत्र 2022-23 में अंतिम वर्ष की परीक्षा दी थी तथा जिनका परीक्षा परिणाम वर्तमान में घोषित हो चुका है, केवल उन्हीं प्रवेषार्थियों लिए प्रवेष कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा।

 क्रं.सं.विवरणवार व तिथि
1.आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि (बी.एड.इन्टीग्रेटेड के लिए)बुधवार 04.10.2023
2.महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाईन सत्यापन की अन्तिम तिथिशुक्रवार 06.10.2023
3बी.एड. इन्टीग्रेटेड एवं श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए
अ. अन्तिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशनसोमवार 09.10.2023
ब. अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अन्तिम तिथि शुक्रवार 13.10.2023
स. अभ्यर्थियों द्वारा ई- मित्र पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि शनिवार 14.10.2023
4.प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशनसोमवार 16.10.2023

जिनका  B.Ed Integrated  परिणाम वर्तमान में घोषित हो चुका है केवल  B.Ed Integrated    के लिए 4.10.2023 तक पोर्टल ओपन किया है। पूर्व के कार्यक्रम की सूची इन्ही के साथ 09.10.2023 को निकली जाएगी और आगे का कार्यक्रम इस आदेश के अनुसार रहेगा। 

error: Content is protected !!