महाविद्यालय में सत्र 2022-23 में स्नातकोत्तर  पूर्वार्द्ध की कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 21-09-2022 से जारी है व संशोधित कार्यक्रम  निमनानुसार रहेगा:-

क्र. स.विवरणवार व तिथि
1ऑनलाईन पत्र भरना प्रारम्भ होने की तिथि बुधवार  21-09-2022
2आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथिगुरुवार  27 -10-2022
3महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथिमंगलवार 01.11.2022
4अ)      अन्तिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन गुरुवार  03.11.2022
 ब) अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्र की जाँच करवाने की अन्तिम तिथिगुरुवार 10.11.2022
 स) अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र पर शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथिशुक्रवार 11.11.2022
5प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रथम सूची का प्रकाशनसोमवार 14.11.2022
6शिक्षण कार्य प्रारंभमंगलवार 15.11.2022


विस्तृत जानकारी कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!