स्नातक सेमेस्टर 3rd एवं 4th स्नातक तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेशनवीनीकरण 20.08.2024 तक बढाई गई

राजकीयमीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में स्नातक सेमेस्टर 3rd एवं 4th एवं स्नातक पार्ट तृतीय वर्षस्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेशनवीनीकरण के लिए ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा कराने की तिथि दिनांक 20 अगस्त,2024 तक बढा दी गई है। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय की हेल्प-डेस्क केदूरभाष नं. 9358891956 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!