राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर III एवं IV एवं स्नातक पार्ट तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष में आॅनलाइन प्रवेश नवीनीकरण के लिए के लिए छात्राओं को विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर भी दिनांक 20 जून, 2024 से 19.07.2024 के मध्य ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा कराना है। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय की हेल्प-डेस्क के दूरभाष नं. 9358891956 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है। स्नातक सेमेस्टर III एवं IV एवं स्नातक पार्ट तृतीय वर्ष स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष की कक्षाएं दिनांक 01.07.2024 (यह तिथि राज्य सरकार के आदेशानुसार लागू होगी) से प्रारम्भ हो जाएगी।
June 19, 2024August 13, 2024Mehul Luhar