राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आज दिनांक 18.09.2023 को स्वास्थ्य समिति एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “Boosting Public Confidence in Pharmaconigilance” विषय पर स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन हुआ। अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. मीना बया ने की। डाॅ. मीना बया ने छात्राओं को डाॅ. की सलाह लेकर सलाह लेकर एवं जानकारी करके ही दवा के प्रयोग लेने पर बल दिया।
विषय विशेषज्ञ डाॅ. मीना अत्रे ने दवाईयों के प्रभाव व दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। डाॅ. दीपिका ने भी वार्ता की जानकारी में सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य समिति सहप्रभारी डाॅ. रजिया जबीन, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. निधि शर्मा समिति सदस्य डाॅ. कीर्ति माथुर, डाॅ. कहानी भानावत एवं श्रीमती पुष्पा मीणा  आदि मौजूद रहे। संचालन दिव्यांशी सेानी एवं धन्यवाद डाॅ. चन्दनबाला मारू ने दिया।

error: Content is protected !!