आज दिनांक 09.11.2022 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर राजस्थान में स्वास्थ्य समिति रेन्जर टीम एवं एन.एस.एस. के संयुक्त तत्वावधान में तथा प्राचार्य, डॉ. जुझार हुसैन के निर्देशन में ‘स्तन कैसंर जागरूकता’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। समिति प्रभारी डॉ. ताहिरा बानो के द्वारा मुख्य वक्ता डॉ. पूजा गॉधी एवं डॉ. रेणु मिश्रा का स्वागत एवं अभिन्ंादन किया गया।
स्तन कैसंर के विषय में डॉ. पूजा गॉधी ने बताया कि महिलाओं के लिए स्तन कैंसर एक बडी समस्या है। स्तन कैंसर के मामले देर से पता लगने के कारण मृत्यु दर बढ रही है। अधिकांश विकसित और विकासशील देशों में जागरूकता फैलाने के लिये बहुत कुछ करना है। स्तन कैंसर के जोखिम कारको के विषय में आपने विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. रेणु मिश्रा ने छात्राओं को बताया कि महिलाओं के जोखिम वाले कारकों को कम करने के लिये स्वस्थ्य वजन बनाए रखना, धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन न करना और सब्जियों और कम वसा वाले उत्पादों से भरपूर आहार करने जैसे जीवन शैली में बदलाव के साथ साथ नियमित मैमोग्राम करना भी होता है।
व्याख्यान में महाविद्यालय की छात्राओं एवं संकाय सदस्यों में भाग लिया। इस अवसर पर समिति के सदस्य उपस्थित थे।
संचालन:- डॉ. अपर्णा कुमावत ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन- डॉ. रजिया जबीन ने किया 

error: Content is protected !!