अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जीव सृष्टि कल्याण योजना के तहत आज राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संगठन द्वारा गोद ली गई सरस्वती वाटिका में माननीय भगवती प्रकाश जी शर्मा एवं प्रो अनिल कोठारी जी द्वारा पौधरोपण किया एवं परिण्डा लगाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी, प्रदेश संयुक्त सचिव प्रो अशोक सोनी, जिला महिला प्रतिनिधि डॉ विनीता राजपुरोहित एवं डॉ सावित्री पाटीदार उपस्थित थे।
May 15, 2024August 13, 2024Mehul Luhar
