राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर एवं स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में आज स्पोकन ट्यूटोरियल, आईआईटी मुंबई द्वारा आयोजित आईसीटी मूक्स कोर्सेज पर एक अवेयरनेस सेशन कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्राओं, संकाय सदस्य एवं विभिन्न संस्थाओं के शिक्षकों एवं छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी मुंबई द्वारा चलाए गए कोर्सेज निश्चित ही हमारी छात्राओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। एवं महाविद्यालय की छात्राएं आईआईटी मुंबई जैसे विख्यात संस्थान से जुड़कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेगी। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती वर्षा दंड ने कोई भी छात्र महाविद्यालय के माध्यम से किस प्रकार के साथ कोर्सेज में प्रवेश प्राप्त करने की प्रक्रिया ,कोर्स की समय सीमा,शुल्क संरचना एवं कोर्स को समापन के पश्चात आईआईटी मुंबई से प्राप्त होने वाले सर्टिफिकेट के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के सचिव डॉ सागर सांवरिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि देश की अग्रणी संस्था जिसने एनआईआरएफ द्वारा शैक्षणिक जगत में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार की संस्था आईसीटी के माध्यम से देश के सभी संस्थाओं को इस प्रकार के कोर्स चला कर लाभान्वित करती रहेगी तो निश्चित ही देश के सभी महाविद्यालय में युवाओं के कौशल का विकास


